Loading...
アイコン

DW Documentary हिन्दी

チャンネル登録者数 65.8万人

5.5万 回視聴 ・ 1281いいね ・ 2023/10/18

बच्चों की चोरी कई देशों में होती है लेकिन स्पेन जितने बड़े पैमाने पर ऐसा शायद ही कहीं हुआ हो. वहां, फ्रांको तानाशाही के दौरान और उसके बाद लगभग 3,00,000 बच्चों को उनकी माताओं से चुरा लिया गया और निसंतान दंपतियों को बेच दिया गया. आयरलैंड बच्चों के अपहरण के लिए कुख्यात है. अर्जेंटीना, चिली और ऑस्ट्रेलिया भी ऐसे ही हैं. लेकिन दुनिया में कहीं और इतने बच्चे गायब नहीं हुए जितने स्पेन में हुए. और पीड़ितों को ना के बराबर न्याय मिले, ऐसा भी यहां के अलावा कहीं नहीं हुआ.

गृह युद्ध के बाद स्पेनिश तानाशाह फ्रांको के शासन के दौरान 1,00,000 से अधिक विरोधियों को मार डाला गया था. इसका इतिहासकारों ने विस्तार से उल्लेख किया है. हालाँकि, एक और अपराध हाल तक काफी हद तक अज्ञात रहा – संगठित तरीके से बच्चों की चोरी.

फ्रांको की तानाशाही के शुरुआती दौर में वैचारिकता से प्रेरित होकर बच्चों का अपहरण करना, जल्द ही एक आकर्षक बिज़नेस में बदल गया. जिसमें डॉक्टर, वकील और रोमन कैथोलिक चर्च से जुड़े लोग शामिल थे.

अनुमान है कि 1990 के दशक में, लगभग 3,00,000 बच्चे स्पेनिश मैटर्निटी क्लीनिकों से गायब हो गए. फिर इन्हें फर्जी कागजात के जरिए निसंतान दंपत्तियों को बेच दिया जाता था. इस दौरान माताएं अपने बच्चों की तलाश करती रही हैं और बच्चे अपने जैविक माता-पिता की. ये खोजें बेहद कठिन हैं क्योंकि पीड़ित दस्तावेजों की कमी, राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी और सबसे ऊपर चर्च की चुप्पी से जूझ रहे हैं.

पिछले कुछ सालों में, आशा की कुछ झलकियाँ दिखी हैं कि आखिरकार इस त्रासदी पर कुछ रोशनी डाली जाएगी लेकिन स्पेनिश पीड़ितों के समूहों द्वारा बनाई गई एक हालिया राजनीतिक पहल अब विफल होने के कगार पर है. अब तक केवल मुट्ठी भर लोग ही अपने रिश्तेदारों को दोबारा ढूंढने में सफल हो पाए हैं. ज़्यादातर पीड़ित यह जाने बिना ही जी रहे हैं कि उनके और उनके परिवारों के साथ हुआ क्या था.

#DWDocumentaryहिन्दी #DWहिन्दी #spain #catholicchurch #kidnapping

----------------------------------------------

अगर आपको वीडियो पसंद आया और आगे भी ऐसी दिलचस्प वीडियो देखना चाहते हैं तो हमें सब्सक्राइब करना मत भूलिए.

विज्ञान, तकनीक, सेहत और पर्यावरण से जुड़े वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल DW हिन्दी को फॉलो करे: ‪@dwhindi‬

और डॉयचे वेले की सोशल मीडिया नेटिकेट नीतियों को यहां पढ़ें: p.dw.com/p/MF1G

コメント

コメントを取得中...

コントロール
設定

使用したサーバー: wakameme